न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, इसके लिए केंद्र सरकार का साधुवाद. उन्होंने कहा कि मैं वक्फ (संशोधन) विधेयक का स्वागत करता हूँ, जो देश में संपत्ति से जुड़े अधिकारों में पारदर्शिता, न्याय और समता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह विधेयक गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करेगा और किसी भी प्रकार के भेदभाव से मुक्त एक सशक्त भारत के निर्माण में सहायक होगा.
रघुवर दास ने कहा कि इस संशोधन से मुस्लिम समुदाय को काफी लाभ होगा. अभी कुछ लोग इसे अपनी संपत्ति समझ रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अच्छे उद्देश्य से बनाए गए वक्फ बोर्ड का सत्यानाश कर दिया है. यह अपने सही उद्देश्य से भटक गया है. मोदी सरकार द्वारा पेश संशोधनों से पारदर्शिता बढ़ेगी और वक्फ की आय भी बढ़ेगी, जिससे जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए कल्याण के बेहतर काम किए जा सकेंगे. मोदी सरकार हमेशा जनता के अधिकारों की रक्षा और सुशासन के सिद्धांतों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध रही है. यह संशोधन मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग को समान अवसर देने की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है.