न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है. जब यह दोनों देश मैदान पर भिड़ते हैं तो पूरी दुनिया इनका मुकाबला देखती है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला सिर्फ खेल नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा होता है. दर्शक इसे एक मैच से कहीं बढ़कर महत्व देते हैं जिससे इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला दिखा कर कई कंपनियां करोडों कमा लेती हैं. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला होने वाला है. जिसको लेकर अभी से हीं माहौल बनना शुरु हो गया है.
कहा भारत में भारत को हराना लगभग असंभव
रविवार को होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बयान दिया है. आगामी वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि, " भारत में भारत को हराना लगभग असंभव बात होने वाली है. लेकिन उपमहाद्वीप में भारत मे पाकिस्तान को हराना भी लगभग नामुमकिन होगा. इन दोनों टीम के पास शानदार पेस बैटरी है, स्पिनर भी अच्छे हैं इसके साथ हीं दोनो टीमों में आत्मविश्वास भी काफी है". इस के अलावा उन्होनें कहा है कि, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल रही है. हालांकि भारत में पाकिस्तान पसंदीदा टीम के रुप में उतरेगा. ईमानदारी से कहूं तो एशिया कप में भी पाकिस्तान पसंदीदा टीमों में से एक है".