भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई एवं संगीतप्रेमियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी: राकेश गुप्ता
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया. दिग्गज संगीतकार पिछले दो सप्ताह से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में दिल संबंधित बीमारियों का ट्रीटमेंट करवा रहे थे. उनके निधन से हजारीबाग के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है.
समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया. इस मौके पर समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने कहा कि महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को शास्त्रीय संगीत की दुनिया में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा.
उन्होंने भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई और तबले की मधुर ध्वनियों से संगीतप्रेमियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने कहा कि उनकी कला न केवल संगीत का एक उत्कृष्ट उदाहरण थी, बल्कि उन्होंने अपने अनुशासन, समर्पण और प्रतिभा से एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया. उनका जीवन संगीत की साधना और संस्कृति के प्रति गहरे आदर का प्रतीक है. हम उनकी विदाई को न केवल संगीत जगत की क्षति मानते हैं, बल्कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसे भर पाना असंभव है. उस्ताद जाकिर हुसैन की विरासत अनंत काल तक जीवित रहेगी.