न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इस समय दुर्गा पूजा का त्योहार जोरों पर है और पंडालों में रौनक बढ़ गई हैं. लोग भारी संख्या में अपने परिवार के साथ मां दुर्गा के दर्शन के लिए जा रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे पूजा के दौरान घूमने की योजना बनाने वालों को सतर्क रहना होगा.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने झारखंड के 20 जिलों, जिनमें राजधानी रांची भी शामिल है, में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. संताल परगना, कोयलांचल और कोल्हान क्षेत्र के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना हैं. विभाग ने बताया कि 11 और 12 अक्टूबर को भी झारखंड के कई इलाकों में हलकी से मध्यम दर्ज की बारिश जारी रहेगी.
कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
अष्ठमी के दिन यानी 10 अक्टूबर को रांची समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई हैं. इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहे, जिससे दुर्गा पूजा के आयोजन पर असर पड़ा. बारिश के कारण पूजा पंडालों में घूमने का मजा कुछ हद तक फीका हो गया हैं. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है, उनमें रांची, खूंटी, रामगढ़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लोहरदगा, धनबाद, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, गिरिडीह, गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा और साहिबगंज शामिल हैं.
भारत के कई हिस्सों में मौसम का दोहरा प्रभाव
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान जताया हैं. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो मौसम प्रणालियों का विकास हो रहा हैं. दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 12 से 13 अक्टूबर तक मध्य अरब सागर के ऊपर दबाव प्रणाली में बदल सकता हैं. इससे केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं. साथ ही, गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना हैं.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सर्कुलेशन
बंगाल की खाड़ी में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जो पूर्वी भारत के तटीय इलाकों की ओर बढ़ सकता हैं. यह सिस्टम 16 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में लैंडफॉल कर सकती है, जिससे भारी बारिश की संभावना हैं.
दुर्गा पूजा पर बारिश की संभावना
झारखंड, बिहार, सिक्किम, असम, ओडिशा, और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का दौर जारी हैं. बारिश के चलते कई इलाकों में दुर्गा पूजा के पंडालों में जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. पूरे देश में मौसम का यह प्रभाव अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, इसलिए जो लोग दुर्गा पूजा के पंडालों में घूमने की योजना बना रहे है, उन्हें मौसम की जानकारी पर नज़र रखने की सलाह दी गई हैं.