Friday, Jan 10 2025 | Time 03:48 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में अगले दो दिनों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

झारखंड में अगले दो दिनों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड में मौसम अब एक बार फिर से अपना मिजाज बदलने वाला है. वहीं पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे है जिसका खासा असर राज्यवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. राज्य में ठंड के बाद अचानक गर्मी और उसके बाद फिर से ठंड यानी कि जिस तरह से मौसम में लगातार बदलाव के कारण उतार-चढ़ाव हो रहे है उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अब मौसम विभाग केंद्र ने राज्य में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी की है. 

 

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों (जिलों) में बारिश होने की संभावना है जो अगले दो-तीन दिनों में हो सकती है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि रांची में 5 फरवरी में राज्य के मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. और इसके बाद दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. वहीं इसके अगले 24 घंटे के बी मौसम साफ हो सकता है. फिलहाल बात करें राजधानी रांची के मौसम की तो, यहां सुबह और शाम कनकनी ठंड लोगों को काफी सता रही है. दोपहर में धूप खिल रही है मगर ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से कुछ खास राहत नहीं मिल पा रही है. 

 


 

5 और 6 फरवरी को हो सकती है बारिश

अब मौसम फिर से करवट बदलने वाली है अगले दो दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में कमी आने से कनकनी और अधिक बढ़ सकती है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी भागों में भी बारिश हुई है जो अब पूरी तरह से साफ हो चुका है. राजधानी में आज रविवार (4 जनवरी) की सुबह भी चारों तरफ कुहासा  छाया रहा जे धूप के खिलते ही छंटने लगा है. कुहासे की वजह से यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. 

 

वहीं राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है साथ ही बताया है कि 5 और 6 फरवरी को झारखंड के दक्षिणी, मध्य और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अगले दिन 7 फरवरी को सुबह कोहरे और धुंध के बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके उपरांत 8 और 9 फरवरी को सुबह में कोहरा या धुंध के बाद आसमान पूरी साफ रहेगा.
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने मीडिया अस्पताल में की पूर्व मंत्री कड़िया मुंडा से की मुलाकात,उनके स्वास्थ का लिया हाल-चाल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:42 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री कड़िया मुंडा से रांची के मेडिका अस्पताल में की मुलाकात. सीएम ने उनके सेहत का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

भाजपा कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:32 PM

केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी आज देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जी कृष्ण रेड्डी झारखंड के सरकारी दौरे पर रांची आए हैं. प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू सहित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, अन्य ने किया. जी कृष्ण रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:24 PM

आज पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी.

10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे BJP की सदस्यता
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:12 PM

उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी कल 10 जनवरी को 12.15बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं.

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:04 PM

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें.