न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में मौसम अब एक बार फिर से अपना मिजाज बदलने वाला है. वहीं पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे है जिसका खासा असर राज्यवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. राज्य में ठंड के बाद अचानक गर्मी और उसके बाद फिर से ठंड यानी कि जिस तरह से मौसम में लगातार बदलाव के कारण उतार-चढ़ाव हो रहे है उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अब मौसम विभाग केंद्र ने राज्य में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों (जिलों) में बारिश होने की संभावना है जो अगले दो-तीन दिनों में हो सकती है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि रांची में 5 फरवरी में राज्य के मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. और इसके बाद दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. वहीं इसके अगले 24 घंटे के बी मौसम साफ हो सकता है. फिलहाल बात करें राजधानी रांची के मौसम की तो, यहां सुबह और शाम कनकनी ठंड लोगों को काफी सता रही है. दोपहर में धूप खिल रही है मगर ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से कुछ खास राहत नहीं मिल पा रही है.
5 और 6 फरवरी को हो सकती है बारिश
अब मौसम फिर से करवट बदलने वाली है अगले दो दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में कमी आने से कनकनी और अधिक बढ़ सकती है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी भागों में भी बारिश हुई है जो अब पूरी तरह से साफ हो चुका है. राजधानी में आज रविवार (4 जनवरी) की सुबह भी चारों तरफ कुहासा छाया रहा जे धूप के खिलते ही छंटने लगा है. कुहासे की वजह से यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है.
वहीं राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका जताते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है साथ ही बताया है कि 5 और 6 फरवरी को झारखंड के दक्षिणी, मध्य और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अगले दिन 7 फरवरी को सुबह कोहरे और धुंध के बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके उपरांत 8 और 9 फरवरी को सुबह में कोहरा या धुंध के बाद आसमान पूरी साफ रहेगा.