न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपको पता है कि भारत को ट्रेनों और पाकिस्तान की ट्रेनों में क्या अंतर है. पाकिस्तान की ट्रेन भारत की ट्रेन से कितनी अलग है? पाकिस्तान की ट्रेनोंमें क्या क्या खूबियां है और उसमे क्या कमियां है. वह ट्रेन में सफ़र करने का क्या किराया लगता है? वहां की सबसे तेज रफ़्तार वाली ट्रेन कौन सी है.आइए इस खबर में हम आपको इन सारे सवालों का जवाब देंगे.
भारत और पाकिस्तान के ट्रेनों में क्या है अंतर?
भारत की तरह पाकिस्तान के ट्रेनों में भी अलग अलग श्रेणी है. इसके हिसाब से ही किराया लिया जाता है. भारत में सामान्यतः AC1, AC2, AC3, स्लीपर, जनरल, चेयर कार होती है. इनमे सभी ऐसी कोच में सोने की सुविधा होती है. कम दूरी के कुछ ट्रेनों में केवल चेयर कार होती है. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. पाकिस्तान के ट्रेनों में ऐसी स्लीपर क्लास और ऐसी बिजनेस क्लास होता है. इन श्रेणियों में यात्रियों को सोने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ऐसी पार्लर और ऐसी स्टैण्डर्ड होता है इसमें यात्रियों को केवल बैठने की सुविधा मिलती है.पाकिस्तान की ट्रेनों में फर्स्ट क्लास स्लीपर भी है जो भारत की ट्रेनों के नार्मल नॉन-ऐसी स्लीपर की तरह है. वहां इकॉनमी क्लास श्रेणी है, जो यहां की जनरल क्लास की तरह है.
पाकिस्तान की सबसे फ़ास्ट ट्रेन कौन सी ?
पाकिस्तान की सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली ट्रेन का नाम काराकोरम एक्सप्रेस है. इसकी रफ़्तार 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह भारत के राजधानी एक्सप्रेस से भी काफी स्लो है. राजधानी एक्सप्रेस 130-40 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ़्तार से दौड़ती है. काराकोरम ट्रेन कराची से लाहौर के बीच 1271 किलोमीटर 18 घंटे में तय करती है. इतने में तो भारत की कोई भी नार्मल ट्रेन इतनी दूरी तय कर लेती है.
वंदे भारत के टक्कर में कौन
भारत की वंदे भारत ट्रेन की टक्कर में पाकिस्तान के पास कोई भी तरीन नहीं है. वंदे भारत 180 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ़्तार से चलती. फिलहाल पाकिस्तान इस रफ़्तार को पकड़ने के लिए बहुत पीछे है.
किराया में कितना अंतर