झारखंडPosted at: अप्रैल 16, 2025 मटका किंग और जमीन माफियाओं के खिलाफ शिकायत करने पर थाने में सुनाई जाती थी महाभारत की कहानी !
जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में महिला को मिला ऑन स्पॉट इंसाफ
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: मटका किंग और जमीन माफियाओं के खिलाफ शिकायत करने पर थाने में सुनाई जाती थी महाभारत की कहानी.पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि कांके थाना पुलिस से शिकायत करने पर भी इंसाफ नहीं मिला. महिला ने आरोप लगाया कि महाभारत की कहानी सुना कर थाना से भगाया गया और आवेदन कूड़ेदान में फेंकने का भी आरोप लगाया.
मामले में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में महिला को ऑन स्पॉट इंसाफ मिला. मामले में एक एक आरोपी को बुला कर हिरासत में लिया गया गया. उसकी तस्वीर CCTV में कैद हुई थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. आईजी और एसएसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई. बता दें कि, मामला कांके थाना से जुड़ा है. युवती को घर में घुस कर युवक पर डरने धमकाने का आरोप है. थाने के चक्कर लगाकर महिला परेशान थी.