न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: इस बार पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई है, जिसके कारण सर्दी में भी देरी हो रही है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी के आगमन के लिए अभी लगभग पांच से सात दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है. राजस्थान में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 15 नवंबर के बाद एक महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हो सकती है. पिछले चौबीस घंटों में, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त, बाड़मेर और जोधपुर में तापमान क्रमशः 37.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.4, जालौर में 36.5, फलौदी में 36.2, बीकानेर-चूरू में 35.6, चितौड़गढ़-सिरोही में 35 और जयपुर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पहाड़ों पर कब होगी बर्फबारी?
उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना भी मौसम विभाग ने जताया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आमतौर पर दिसंबर में बर्फबारी होती है. हालांकि, इस बार इन राज्यों में नवंबर में ही बर्फबारी होने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर पहले से ही महसूस किया जा रहा है, और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की आशंका है.
दिल्ली में मौसम का हाल कैसा?
दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंड का अनुभव हो रहा है. ठंड के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी deteriorate हो रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के पार जा चुका है, जिसमें बुधवार सुबह 4 बजे AQI 230 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. इसके परिणामस्वरूप दिल्ली में ग्रैप-वन लागू किया गया है और पटाखों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.93 °C और न्यूनतम तापमान 36.19 °C दर्ज किया गया. आज सुबह अधिकतम तापमान 31.84 °C रहा. आज दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 22.05 °C और 34.83 °C रहने की संभावना है. हवा में 25% नमी है और इसकी गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. दिल्ली में आगे मौसम साफ रहने और ठंड के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.