न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. यह दिन भारत देश के पहले प्रधानमंत्री यानि पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के रूप में मनाया जाता हैं. सभी को पता है कि नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था इसलिए बच्चों ने उनका नाम चाचा नेहरु रखा था. उनके इसी स्वभाव और प्रेम के कारण, उनके जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.
आखिर क्यों मनाया जाता है यह दिवस?
बाल दिवस को मनाने का मुख्य कारण यह है कि यह बच्चों के प्रति समाज के दायित्व को याद दिलाता है कि बच्चों को बड़े ही प्यार से रखना चाहिए. यह दिन बच्चों के महत्त्व को उजागर करता हैं. यह दिन सभी को याद दिलाता है कि बच्चे समाज का भविष्य हैं. यह दिन बच्चों के पूरे विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता है ताकि बच्चे चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य या फिर खेल-कूद सब में अच्छे रहें.
पंडित जवाहरलाल नेहरु और बच्चों का रिश्ता
चाचा नेहरु बच्चों से बहुत प्यार करते थे. वह बच्चों को देश का आने वाला भविष्य मानते थे. उन्होंने हमेशा बच्चों के कल्याण के बारे में सोचा हैं. उनका मानना था कि बच्चों को स्वतंत्र और खुशहाल जीवन मिलना चाहिए ताकि वह आगे चलकर देश का नाम रोशन करे और उज्जवल भविष्य के लिए काम करें.