न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने के मामले में दोषी पत्नी भवानी कुमारी और उनके प्रेमी मनोज कुमार मंडल को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त की कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. गिरफ्तारी के बाद से ही मनोज कुमार मंडल जेल में बंद है. जबकि भवानी कुमारी जमानत पर बाहर थी.
बता दें कि 26 मई 2022 को टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के टाटी बाजार स्थित मकान में अंगद महतो की हत्या की गई थी. हत्या की घटना को लेकर मृतक की बहन आशा देवी ने टाटीसिल्वे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मृतक मूल रूप से बिहार के मोतीहारी का रहनेवाला था. जेल में भी दोनों प्रेमी प्रेमिका का मिलना-जुलना जारी था. महिला जब जमानत पर बाहर निकली थी, तब भी जेल में जाकर प्रेमी से मुलाकात करती थी.