झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025 आनंदपुर में जंगली हाथी ने चार ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त किया
न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- आनंदपुर प्रखंड के झारबेडा पंचायत में रविवार की देर रात जंगली हाथी ने घरों को तोड़ा.खबर की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह 9 बजे आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा ने गांव में पहुंचकर ध्वस्त घरों का निरीक्षण किया.और वन विभाग को जानकारी दी.हाथी के द्वारा बुनुमदा गांव के मानुएल कंडुलना और मांगु टोप्पो को घर ध्वस्त कर दिया है. वही चोडारप्पा गांव के अनिल भुईया के घर ध्वस्त कर घर में रखे एक बोरा चावल को चट कर दिया है.साथ ही बांदुनासा गांव के हेलन केरकेट्टा के घर को भी जंगली हाथी ने ध्वस्त कर दिया है. ग्रामीणों ने घर में दुबकर अपनी जान बचाई.घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल में जाकर ध्वस्त घरों का निरीक्षण किया और मुआवजा का फॉर्म भरने के लिए दिया.