न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लायंस क्लब आफ रांची एकलव्य ग्रेटर के सौजन्य से बुधवार को आरा के स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू जी के घर में नेत्र जांच शिविर एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया. आयोजन में 205 असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही 250 लोगों शिविर में नेत्र जांच किया. जिसमें मोतियाबिंद के रोगियों को भगवान महावीर आई हास्पीटल के द्वारा निशुल्क आपरेशन किया जायेगा. मौके पर डीजी सीमा बाजपेयी,प्रमुख सत नारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, मुखिया रामवृत मुंडा, कांग्रेस के वरिष्ट नेता सदन साहू, रिंकू साहू, संजय साहू, राजेश साहू, विनय साहू सहित अन्य उपस्थित थे.