झारखंडPosted at: फरवरी 23, 2025 चोरी के शक में ग्रामीण को थाना लाने पर महिलाओं ने गुआ थाना का किया घेराव, थाना प्रभारी बदलने की मांग
रोहन निशाद/न्यूज़11 भारत
पश्चिमी सिंहभूम/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी एवं काफी संख्या में महिलाओं ने गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिला जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया, साथ ही रात में गुआ थाने का घेराव किया. इस संबंध में बताया जाता है कि गुआ पौरस हाटिंग के रहने वाले आकाश पान पिता मदन पान को थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने थाना लाकर उसके ऊपर विगत दो सप्ताह पूर्व हुए कैंपर चोरी के मामले मे पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि कैंपर चोरी के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शंका के आधार लाए गए अभियुक्त से पूछताछ जारी है. थाना का घेराव करना निंदनीय है.