Friday, Jan 3 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
खेल


Women's T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच आज, मुकाबले से पहले जाने दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें

Women's T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच आज
Women's T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच आज, मुकाबले से पहले जाने दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारतीय महिला टीम ने भी इसके तहत अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर कर ली है. वहीं भारतीय टीम आज अपने  दूसरे मुकाबले में अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हरा का सामना करना पड़ा था. मगर सभी भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी की नजर आज के मुकाबले में है. आज दोनों टीम भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे एक दूसरे के आमने सामने होगी. अगर भारतीय टीम को इस महिला टी20 विश्व कप 2024 में आगे बढ़ना है तो उसे आज के मुकाबले में महिला पाकिस्तान टीम को हारना होगा. तो चलिए होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते दोनों टीमों के हेड तू हेड आंकड़ें. 

 

दोनों टीमों के हेड तू हेड आंकड़ें

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें की बात करें तो उसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीम महिला टी20 में 7 बार आमने सामने आ चुकी है. जिसमें से भारतीय टीम ने  5 मैचों में जीत दर्ज की है. जानकारी के लिए बता दें, भारतीय महिला टीम ने  आखिरी बार पाकिस्तान को साल 2023 में केपटाउन में खेले गए मुकाबले में हराया था. अगर टी20 ओवरऑल की बात करें तो भारतीय टीम और पाकिस्तान कुल 15 बार आमने सामने हो चुके हैं.  जिसमें से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 12 मुकाबले में हराया है. वहीं, पाकिस्तान महिला टीम ने 3 मैच जीते हैं. 

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन.

अधिक खबरें
28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024 : झारखंड की नम्रता कुमारी बनी चैंपियन ऑफ चैंपियन
दिसम्बर 30, 2024 | 30 Dec 2024 | 8:06 PM

रांची योग कल्चर के द्वारा आयोजित 28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024, देशप्रिय क्लब मे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुई. समापन समारोह मे स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, सुमित घोष ( जर्मनी ), आराधना देवरिया ( अमेरिका ), घनश्याम दास, स्वाति सरकार, डॉक्टर रीमा सेन गुप्ता, प्रनव चौधरी मौजूद थे. रांची योग कल्चर की शेफाली चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया.

बेटी के लिए माही बने Santa Claus, पत्नी साक्षी ने शेयर की तस्वीरें, देखें PHOTOS
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 6:48 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के लाल महेंद्र सिंह धौनी क्रिसमस के मौके पर अलग ही रंग में नजर आए. धौनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ क्रिसमस की छुट्टी मना रहे हैं. क्रिसमस को लेकर धोनी ने सैंटा क्लॉस का गेटउप पहन रखा था. और वह अपने परिवार संग इन्जॉय करते दिख रहे हैं. सैंटा के सफेद दाढ़ी और ड्रेस पहने धोनी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाई. वहीं, फिल्म अभिनेत्री कृति मेनन ने भी पोस्ट किया है.

Champions Trophy 2025: एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाकिस्तान, देखिए चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
दिसम्बर 24, 2024 | 24 Dec 2024 | 9:01 AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दी है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी व कोच डी. साईश्वरी ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 4:47 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी एवं सेंटर फोर एक्सीलेंस की कोच डी. साईश्वरी ने मुलाकात की. मौके पर मुख्यमंत्री को उन्होंने राज्य में तीरंदाजी क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री Hemant Soren ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि विश्व पटल पर झारखण्ड के खिलाड़ी तीरंदाजी के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
दिसम्बर 18, 2024 | 18 Dec 2024 | 12:55 PM

भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.