न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आज सातवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जानकारी के लिए बात दें, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आज भारतीय महिला टीम अपना दूसरा मुकाबला अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए उतर रही है. वहीं पाकिस्तान टीम की बात करें तो, पाकिस्तान टीम ने इस अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को 31 रन से हर दिया था. अब देखन ये है कि क्या भारतीय टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है.
हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारकर ये कहा
हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें रोकना होगा. हमारे पास एक बदलाव है, पूजा चोट के कारण बाहर हैं, उनकी जगह सजाना को शामिल किया गया है. हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा, यह हमेशा ऐसा होता है कि आप कैसे वापसी करते हैं और हमने इसके बारे में बात की है. हम वहां जाकर कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे.
फातिमा सना ने टॉस जीतकर ये कहा
हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, बोर्ड पर कुल स्कोर बनाएंगे. डायना बेग बाहर हो गई हैं, यही एकमात्र बदलाव है, उनकी जगह अरूबा को शामिल किया गया है. यह एक बड़ा झटका है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हम यहां अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। मैं भारत के खिलाफ पाकिस्तान की अगुआई करने के लिए उत्साहित हूं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना और रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल