अवधेश/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव प्रखंड के हरली प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को यदुवंशी समाज ने शोक सभा का आयोजन किया. हजारीबाग निवासी समाजसेवी मंजीत यादव को अपराधियों द्वारा मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लोगों के द्वारा दुख व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा के शांति के लिए समाज के लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोक सभा का आयोजन किया. शोक सभा में मुख्य रूप से यदुवंशी समाज के प्रखंड अध्यक्ष चुरामन गोप, सचिव कमल गोप, उपाध्यक्ष नवलेश यादव, मुखिया वासुदेव यादव, सुबोध यादव, अवध किशोर यादव, नरेश यादव, बीरबल गोप, विनोद यादव, गणेश यादव, भूषण यादव ,महेंद्र यादव, अनुज गोप, वासुदेव यादव, कामेश्वर यादव, सूरज यादव एवं अन्य दर्जनों लोग के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.