Saturday, Apr 19 2025 | Time 20:21 Hrs(IST)
  • बेगूसराय में बोलोरो बोलोरो सवार बदमाशों ने सफाई कर्मी की गोली मारकर कर दी हत्या
  • मोतिहारी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 लोग हुए गिरफ्तार
  • दुर्गावती नदी में मछुआरे के जाल में फंसा एक व्यक्ति का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस
  • RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने BJP पर बोला तीखा हमला, कहा-वे शमशान में भी विवाह गीत गा सकते हैं और कब्रिस्तान में भी
  • भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत तीन घायल, तीन वाहनों की हुई आमने-सामने से टक्कर
  • मुंगेर में छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ खोला मोर्चा, नामांकन फॉर्म नहीं देने का लगाया आरोप
  • बिहार के जमुई में बारात में मनचलों ने की हर्ष फायरिंग, 64 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक के पैर में लगी गोली
  • 1200 रुपए के रिश्वत मामले में रामचंद्र शर्मा साक्ष्य के अभाव में किए गए बरी
  • नीतीश कुमार को चुनाव से पहले मिला एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
  • कुरकुरे खरीद कर वापस लौट रही थी मासूम बच्ची, बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हो गई मौत
  • बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर पलटी, करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल
  • बिहार के खेल मंत्री ने लालू,तेजस्वी और ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना, कहा- सत्ता में आना तेजस्वी यादव के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने
  • बिहार के सासाराम में विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया जोरदार धरना प्रदर्शन
  • शेखपुरा में देर रात हुए दो सड़क हादसे, आरएमपी डॉक्टर और ग्राम सेवक की हुई दर्दनाक मौत
  • बारात से लौट रहे दूल्हे के 4 दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, जमुई में पेड़ से जा टकराई कार, 3 की मौत 1 घायल
झारखंड


युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे. चतरा के दो युवा उद्यमियों की हिम्मत और सकारात्मक सोच के बदौलत जिले को पहला राइस मिल का सौगात मिलने जा रहा है. इस उद्योग के स्थापना के साथ ही अपने खेतो में दिनरात हाड़तोड़ मेहनत करने वाले जिले के तमाम किसानों को भी उनके मेहनत का उचित सम्मान मिलेगा. मेहनत करने वाले किसानों को धान विक्रय के झंझटों से छुटकारा मिलने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से भी समृद्धि मिलेगी. वहीं सरकार को भी राजस्व का बड़ा फायदा होगा. पांच अप्रैल को सांसद कालीचरण सिंह मिल का उदघाटन करेंगे. इस उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत आधा दर्जन विधायक और डीसी रमेश घोलप समेत जिले के कारोबारी, अधिकारी और किसान उपस्थित रहेंगे.

 

पुणे में लाखों का पैकेज छोड़ इंजीनियर भास्कर नें दोस्त के साथ मिलकर उठाया किसानों के कल्याण का बीड़ा

दरअसल, चतरा से पढ़ लिखकर देश के सबसे अमीर शहरों में सुमार पुणे में लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी करने वाले चतरा के लाल की सकारात्मक सोंच के बदौलत यह सफल हो रहा है. किसानों के राइस मिल का यह सपना चतरा के दो युवा कारोबारियों के संघर्ष और जुनून के कारण पूरा हो पाया है. लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से इस राइस मिल की स्थापना की गई है. इसमें सरकार ने युवा कारोबारियों के हिम्मत और जज्बे को देखते हुए सरकार के नीति के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहन हेतू 40 प्रतिशत सब्सिडी दिया है. चतरा के युवा कारोबारी इंजीनियर भास्कर मिश्रा और उनके किसान मित्र उदय दांगी की जोड़ी ने तीन वर्ष पूर्व चतरा में किसानों के समस्याओं को देखते हुए राइस मिल की स्थापना का मन बनाया था. जिसके बाद दोनों नें अपनी तमाम संपत्ति और निजी पूंजी को दाव पर रख इसे पूरा करने का मन में ठान लिया. जिसका नतीजा हैं कि विगत तीन वर्षो के दोनों दोस्तों के कड़े परिश्रम से आज उनका सपना साकार होने जा रहा हैं.

 

राइस मिल के मालिक युवा उद्यमी इंजीनियर भास्कर बताते हैं कि वह पुणे में इंजीनियरिंग करने के बाद बड़ी कंपनी में नौकरी कर रहे थे. इस दौरान हुए देखे थे कि मुंबई हुआ अन्य दूसरे बड़े शहरों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर तबके के लोग झारखंड और बिहार के ही होते थे. जिन्हें कड़े परिश्रम के बाद भी उचित अधिकार नहीं मिल पाता था. पूछने पर बताते थे कि किसान होने के बावजूद वे अपने गांव में खेती नहीं कर पाते, क्योंकि उनके द्वारा उत्पादित धान का उचित लाभ उनके बजाय दलाल ले लेते हैं. इसके बाद इंजीनियर भास्कर नें जीवन में कुछ बड़ा करने का संकल्प लिया और लाखों का पैकेज छोड़ अपने शहर चतरा लौट गए. यहां लौटकर उन्होंने अपनी योजना से अपने किसान मित्र उदय दांगी को अवगत कराया. इसके बाद उदय दांगी ने भी उनके संकल्पों को साकार करने में अपनी हामी भर दी. फिर क्या था दोनों ने मिलकर किसानों के कल्याण को लेकर उद्योग स्थापित करने की दिशा में बड़ी उड़ान भरी और आज वह सफलता के मुकाम पर आ खड़े हैं.

 


 

चतरा के सैंकड़ो हुनरमंद हाथों को मिलेगा रोजगार

चतरा में राइस मिल का सफल ट्रायल पूरा हो चुका हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत की उपस्थिति में राइस मिल का ट्रायल हुआ, जिसके बाद चावल उत्पादन के लिए मिल पुरी तरह से तैयार है. इस ट्रायल के साथ ही चतरा जिले में किसानों के बहुप्रतीक्षित मांग रहे राइस मिल का सपना पूरा हो गया. शहर से सटे धमनियां के मिश्रौल में बड़े युनिट का राइस मिल स्थापित किया गया है. मिल में 12 टन प्रति घंटा चावल उत्पादन क्षमता की मशीन लगाई गई है. जहां दो शिफ्ट में प्रत्येक दिन 200 टन चावल उत्पादन करने की क्षमता है. इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन व मानव बल तैयार कर लिये गए हैं. मिल संचालकों के अनुसार मिल में जापानी टेक्नोलॉजी का अब तक का सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मशीनों और उपकरणों को लगाया गया है. जो देश के सभी राइस मिलों का सबसे अपडेट वर्जन है. संचालकों ने बताया कि इस मिल में तैयार किए गए शुद्ध देशी गांवो के धान के चावल का निर्यात देश के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक विदेशों में भी किया जाएगा. इस मिल में तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित संचालकों के साथ-साथ करीब एक हजार मजदूर रोजगार से जुड़ेंगे.

 


 

 


 

धान क्रय की धांधली से भी किसानों को मिलेगी मुक्ति

उद्यमी उदय वर्मा नें बताया कि चतरा जिला धान उत्पादकता वाले जिलों में अग्रणी जिला है. यहां के किसान बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं. अब तक जिले के किसान धान बेचने के लिए पुरी तरह से पैक्स या फिर बिचौलियों पर निर्भर रहते थे. लेकिन राइस मिल खुलने के बाद किसानों के पास अपने धान को बेचने या फिर इसके बदले चावल प्राप्त करने का विकल्प मिल गया हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चतरा जिले में औसतन 36 सौ हेक्टेयर भूमि पर धान का खेती होता है. इस बार चतरा जिले में रिकार्ड एक लाख 10 हजार 753 टन धान का उत्पादन हुआ है. लेकिन ईतने वृहद पैमाने पर धान का उत्पादन होने के बावजूद यहां के किसानों को उसका उचित लाभ नहीं मिल पाया. उन्होंने बताया कि राइस मिल में धान खरीददारी का काम जारी है. किसान यहां अपने धान के एवज में चावल या फिर सरकार के द्वारा धान के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. चतरा जिले के किसानों के लिए राइस मिल बहुप्रतीक्षित मांग थी. चतरा जिला किसान बहुल जिला है. ऐसे में यहां राइस मिल की जरूरत थी.

 

अधिक खबरें
द्वितीय जेपीएससी घोटाले मामले में आरोपी कुमुद कुमार व विनोद राम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 5:41 AM

बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाले मामले में आरोपी कुमुद कुमार व विनोद राम की अग्रिम जानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई है. सीबीआई के विशेष कोर्ट में इसकी सुनवाई की गई है. दोनों के बीच अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होनी है. इस मामले में करीब 4 दर्जन आरोपियों ने याचिका दाखिल की थी.

रांची के कांके रोड में हुए लूटकांड का हुआ खुलासा
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 5:30 PM

रांची के कांके से एक लूटकांड का मामला सामने आया है, इसमे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिय़ा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी 3 लाख खा कर्ज चुकाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. दुकानदार ने किया 1 लाख 37 हज़ार लूट का दावा अपराधियों का पुलिस के सामने कबूला, कहा लूटे थे 17 हज़ार.

साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा के बच्चों ने वायु सेना का अद्भुत एयर शो देखा
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:55 PM

19 अप्रैल को नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड में वायु सेना द्वारा शानदार एवं अद्भुत एयर शो का आयोजन किया गया. इस शो में साइंस विजन पब्लिक स्कूल मारवा के 150 विद्यार्थियों की टीम ने शामिल होकर वायु सेना द्वारा आकर्षक एवं अद्भुत एयर शो का आनंद उठाया . वायु सेना द्वारा आसमान में विमान के द्वारा बेहतरीन कलाबाजियां दिखाई गई जिसे देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए.

मंत्री का संविधान से ऊपर शरिया मानने में कांग्रेस झामुमो की सहमति- बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:48 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज फिर एक बार राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा. मरांडी गिरिडीह भाजपा द्वारा मंत्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. जिसपर उन्होने कहा कि संविधान से ऊपर शरिया को मानने वाले मंत्री के दिल की बात जुबान पर आ गई .

JEE MAINS 2025 परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा 99.99% हासिल कर बने स्टेट टॉपर
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 2:52 AM

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAINS 2025) का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें देशभर से कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इस परीक्षा में जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर झारखंड के टॉपर बने है. वहीं उज्जवल आदित्य ने 390वीं रैंक,अभिनव क्षितिज को 557 रैंक और ध्रुव एच बदोदरिया 951 रैंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा जमशेदपुर से भी कई छात्रों ने शानदार अंक हासिल किया है. इस बार के परीक्षा में कुल 15,39,848 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,75,103 लोगों ने परीक्षा दिया था.