Saturday, Mar 15 2025 | Time 00:50 Hrs(IST)
क्राइम


लड़की का चक्कर है भाई! युवक ने खुद के अपहरण की रची झूठी कहानी, पिता से मांगी फिरौती

लड़की का चक्कर है भाई! युवक ने खुद के अपहरण की रची झूठी कहानी, पिता से मांगी फिरौती

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहां 24 साल के युवक मनीष मिश्रा ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ समय बिता सके. इस झूठी साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

युवक ने कैसे रची अपहरण की झूठी कहानी?

मनीष मिश्रा पुणे में नौकरी करता था और हाल ही में अपने गांव राजगढ़ में भागवत कथा में शामिल होने के लिए आया था. 28 फरवरी को वह घर से निकला था, यह कहकर कि वह मुंबई जा रहा हा लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. 

पिता से मांगी फिरौती!

कुछ समय बाद मनीष ने अपने पिता को वीडियो कॉल किया और दावा किया कि इटारसी के पास अज्ञात अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे जंगल में बंधक बना लिया हैं. उसने यह भी कहा कि अपराधियों ने फिरौती की मांग की हैं. इसके बाद परिवार को चिंता हुई और मनीष के पिता हरिवंश मिश्रा ने सिरमौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.


पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मनीष के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में मिली. जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो मनीष अपनी प्रेमिका के घर में आराम से छिपा हुआ मिला. पूछताछ में मनीष ने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी. इस मामले में आगे की जांच जारी हैं.


 

अधिक खबरें
PLFI कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी उर्फ प्रभाकर चढ़ा पुलिस के हत्थे, झारखंड में कारोबारियों से मांगता था लेवी
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 3:53 PM

झारखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीएलएफआई के कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी उर्फ प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसपर कारोबारियों से लेवी मांगने और जान से मारने की धमकी देने सहित कई संगीन आरोप है.

सिमडेगा जेल से शिफ्ट होगा गैंगस्टर अमन साहू का करीबी आकाश राय, कोर्ट ने दिया आदेश
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 3:30 PM

गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद झारखंड पुलिस ने उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस बीच, रामगढ़ कोर्ट ने सिमडेगा जेल में बंद उसके करीबी आकाश राय उर्फ मानू राय को मधुपुर जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है.

आतंक का अंत, गैंगस्टर अमन साहू का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 3:06 AM

गुरुवार को राजधानी से सटे बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का अंतिम संस्कार किया गया. उसके पिता निरंजन साहू ने उसे मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही. इनमें से ज्यादातर लोग गैंगस्टर अमन साहू के रिश्तेदार, करीबी और दोस्त थे. वहां जितने लोग मौजूद थे उतनी ही तरह की बातें हो रही थी. कुछ लोग दबी जुबान से कह रहे थे कि अपराधी का अंत ऐसा ही होता है. कुछ लोग पूरे मामले की CBI जांच की मांग करते नजर आए.

आर्म्स मिस हैंडलिंग के वजह से गोलीबारी में IHS का पर्व कर्मचारी घायल, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 6:11 PM

रांची के कांके थाना क्षेत्र में 10 मार्च को करीब 08 बजे रात में रिंग रोड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ साइंसेज (IHS) के भूतपूर्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, सुरक्षा गार्ड पंकज सिंह एवं अन्य कर्मी द्वारा शराब के सेवन के क्रम आर्म्स मिस हैंडलिंग के कारण गोलीबारी की घटना घटित हुई. इसमें जितेंद्र सिंह ज़ख़्मी हो गए. जख्मी जितेंद्र सिंह वर्तमान में रिम्स, रांची में इलाजरत है और खतरे से बाहर है. जितेंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.अनुसंधान के क्रम में गोली चलाने वाले व्यक्ति पंकज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल, खोखा एवं 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और तथा कांड का अनुसंधान जारी है.

Ranchi : बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास फायरिंग,साहिल नाम को हाथ में लगी गोली
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 1:00 PM

रांची के बरियातू थाना जोरा तलाब में दिनदहाड़े गोली चलाई हैं. साहिल नाम का लड़के पर गोली चलाई गई हैं. उसके साथ में गोली लगी हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मौके बरियातू पुलिस पहुंची