न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहां 24 साल के युवक मनीष मिश्रा ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ समय बिता सके. इस झूठी साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
युवक ने कैसे रची अपहरण की झूठी कहानी?
मनीष मिश्रा पुणे में नौकरी करता था और हाल ही में अपने गांव राजगढ़ में भागवत कथा में शामिल होने के लिए आया था. 28 फरवरी को वह घर से निकला था, यह कहकर कि वह मुंबई जा रहा हा लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.
पिता से मांगी फिरौती!
कुछ समय बाद मनीष ने अपने पिता को वीडियो कॉल किया और दावा किया कि इटारसी के पास अज्ञात अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे जंगल में बंधक बना लिया हैं. उसने यह भी कहा कि अपराधियों ने फिरौती की मांग की हैं. इसके बाद परिवार को चिंता हुई और मनीष के पिता हरिवंश मिश्रा ने सिरमौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मनीष के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में मिली. जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो मनीष अपनी प्रेमिका के घर में आराम से छिपा हुआ मिला. पूछताछ में मनीष ने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि उसने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी. इस मामले में आगे की जांच जारी हैं.