प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बेतला में सफलता पूर्वक संपन्न हुई. इस बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने और युवाओं को सक्रिय राजनीति से जोड़ने को लेकर गहन मंथन किया गया. बैठक में युवा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
केचकी संगम में भव्य वनभोज, हजारों कार्यकर्ताओं की भागीदारी
बैठक के उपरांत केचकी संगम में भव्य वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया.
संगठन को सशक्त करने का लिया संकल्प
बैठक में नेताओं ने जोर देकर कहा कि युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को हर गांव, हर गली तक पहुंचाना होगा. युवा कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रभाव को बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा किए. इस कार्यक्रम ने युवा कार्यकर्ताओं में नए जोश और ऊर्जा का संचार किया.
युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान और संगठन की मजबूती पर जोर
बैठक के दौरान विधायक रामचंद्र सिंह और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई.
विधायक रामचंद्र सिंह ने युवाओं को बताया संगठन की असली ताकत
अपने संबोधन में विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि 2019 के चुनाव में युवा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही उनकी जीत संभव हुई थी. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ नेता पार्टी छोड़कर विपक्ष में चले गए थे, लेकिन युवाओं ने पूरी ताकत से उनका साथ दिया और उन्हें दोबारा विधानसभा भेजा. विधायक ने कहा,युवा ही हमारी असली ताकत हैं और उन्हीं के सहयोग से संगठन मजबूत होगा."
वही प्रदेश युवा अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि युवा कांग्रेस का तीन साल का कार्यकाल में हम सभी ने मिलकर संगठन को आगे बढ़ाने की कोशिश की सभी युवा साथियों की मदद से झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है आगे सभी साथी को लोगों की मदद करती रहनी चाहिए यही असली सामाजिक कार्य होता है.
युवा कांग्रेस का बढ़ता जनाधार
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि झारखंड युवा कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. यह बैठक संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई. यह आयोजन न केवल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने में सफल रहा, बल्कि संगठन को मजबूती देने और भविष्य की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ.
मौके पर उपस्थित प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता
इस प्रदेश कार्यकारिणी में पूरे झारखंड से युवा पदाधिकारी जिला अध्यक्ष शामिल हुए, लातेहार जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर, इफ्तेखार अहमद, यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक बिजय बहादुर सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष: नसीम अंसारी, अनील सिंह, अजय सिंह उर्फ बिटू, सईद, शमसुल, वहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोती पासवान, नीरज, विशाल डुंगडुंग, अजित करमाली, अमरनाथ मुंडा, मणिकांत, सौरभ पांडेय, प्रकाश, अशरफ, अरुण सांगा, सुरेन्द्र उरांव, प्रेम उर्फ पिंटू मिथलेश, ओमप्रकाश जी, केशर, आफ़ताब, हेसामूल करदी, रविंद्र राम, अजय चंद्रवंशी, नेजाम, अवधेश मेहरा, अजीत कुमार, राहुल कुमार, आलोक सिंह, अख्तर अंसारी समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.