न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बढ़ती ठंड को देखते हुए यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के विभिन्न छेत्र मे जरूरतमंद लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया. ताकि सड़क पर रात गुजारने वालों को इस कंपति ठंड से राहत मिल सके. मौके पर ट्रस्ट के नौशाद खान ने कहा की हमे ऐसे जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचनी चाहिए, ताकि ठंड से किसी की जान न जाए. ट्रस्ट के मोदस्सिर इमाम ने कहा की सरकार को लोगो के लिए अलाव और कम्बल की ववस्था करनी चाहिए. मौके पर नौशाद, मोदस्सिर, मोजम्मिल, ओसामा, वसीम, साहिल आदि उपस्थित थे.