न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग ने आरोपी के लगातार धमकी के कारण ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में लोगों ने शायद ही सोचा होगा.
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबाड़ पुलिस थाना इलाके की है, जहां से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जानकारी के मुताबिक अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और धमकी से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने खुद को मौत को गले लगा लिया. वह बच्ची महज 16 साल की थी. आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा था.
11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार आरोपी जिले के अंबाड़ कस्बे का निवासी था. मृत लड़की के मां-बाप ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी केवल 20 वर्ष का था और वह लड़की को कुछ समय से धमका रहा था. परिजनों के बताया कि आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट करने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.