न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी मामले में 04 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. कोतवाली थाने के एक एसआई एवं मुंशी और महिला थाना के एक एसआइ एवं मुंशी को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि, स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में आईजी अखिलेश झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी निलंबित
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को निलंबित और कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित और विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा एसएसपी रांची के द्वारा डीआईजी से की गई है. मामले में 04 पुलिसकर्मियों को आज ही निलंबित किया गया था. उनपर कार्य में संवेदनशीलता न बरतने का आरोप लगा है.
कोतवाली थाना:
1.स०अ०नि० सनातन हेम्ब्रम
2. अविनाश कुमार (मुंशी)
महिला थाना:
1.उर्मिला कोरबा (थाना स्टाफ)
2.स०अ०नि० उषा कुमारी