Saturday, Jan 11 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


BREAKING : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी मामले में 04 पुलिसकर्मी सस्पेंड, IG अखिलेश झा की बड़ी कार्रवाई

BREAKING : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी मामले में 04 पुलिसकर्मी सस्पेंड, IG अखिलेश झा की बड़ी कार्रवाई

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी मामले में 04 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. कोतवाली थाने के एक एसआई एवं मुंशी और महिला थाना के एक एसआइ एवं मुंशी को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि, स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में आईजी अखिलेश झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. 

 

कोतवाली थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी निलंबित 

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को निलंबित और कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार को निलंबित और विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा एसएसपी रांची के द्वारा डीआईजी से की गई है. मामले में 04 पुलिसकर्मियों को आज ही निलंबित किया गया था. उनपर कार्य में संवेदनशीलता न बरतने का आरोप लगा है. 

 


कोतवाली थाना:

1.स०अ०नि० सनातन हेम्ब्रम 

2. अविनाश कुमार (मुंशी)

 

महिला थाना:

1.उर्मिला कोरबा (थाना स्टाफ)

2.स०अ०नि० उषा कुमारी





अधिक खबरें
बिजली चोरी के खिलाफ राज्यव्यापी छापेमारी, कुल 4300 जगहों पर एक साथ हुई छापेमारी
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:53 PM

राज्य में हो रहे बिजली चोरी के खिलाफ राज्यव्यापी छापेमारी की गई है. इसे लेकर कुल 4300 जगहों एक साथ छापेमारी की गई है. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कुल 636 जगहों पर छापेमारी की गई है. कुल 856 लोगों FIR दर्ज किया गया है. इन सभी से जुर्माने के रूप में 1.52 करोड़ रुपए वसूले गए है. राज्य में हो रहे बिजली चोरी के खिलाफ राज्यव्यापी छापेमारी की गई है. इसे लेकर कुल 4300 जगहों एक साथ छापेमारी की गई है. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कुल 636 जगहों पर छापेमारी की गई है. कुल 856 लोगों FIR दर्ज किया गया है. इन सभी से जुर्माने के रूप में 1.52 करोड़ रुपए वसूले गए है.

बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में गिरफ्तार पिंटू हलधर, समीर चौधरी, पिंकी बासु व रॉनी मंडल समेत अन्य के खिलाफ ED दायर की प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:25 PM

ED ने शुक्रवार 10 जनवरी को बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दाखिल की है. रांची रांची PMLA के विशेष कोर्ट में ED ने पिंटू हलधर, रॉनी मंडल, समीर चौधरी और पिंकी बासु समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दायर की है. इस मामले में कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है.

डोरंडा कॉलेज के नए सभागार भवन का रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 8:10 PM

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार 10 जनवरी को डोरंडा कॉलेज में बने नए सभागार भवन का उद्घाटन किया. इस सभागार को उन्होंने धरोहर बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब डोरंडा कॉलेज में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार के लिए जगह उपलब्ध हो गई है.

लापुंग प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तैयार करने का दिए आदेश
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:44 PM

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 15 दिनों के अंदर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का लाभ देने का निर्देश दिया है.लापुंग प्रखंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत मिलती है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को इसके लिए पंचायत सचिवालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के चक्कर लगाने पड़ते है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पंचायत सचिव को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया 15 दिन के अंदर पूर्ण कर लेने को कहा है.

तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य योजना का PPT प्रेजेंटेशन अधिकारियों ने CM हेमंत सोरेन के समक्ष रखा
जनवरी 10, 2025 | 10 Jan 2025 | 7:26 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अधिकारियों ने तोपचांची झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने संबंधित कार्ययोजना का पीपीटी प्रजेंटेशन रखा. मुख्यमंत्री ने तोपचांची लेक को विकसित किए जाने संबंधित प्रारूप के हरेक पहलुओं से अवगत हुए तथा बिंदुवार जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका भी ख्याल अनिवार्य रूप से रखें. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तोपचांची झील के विकसित होने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजन होंगे.