अमित दत्ता/न्यूज 11भारत
बुंडू/डेस्क:- बुंडू के वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल महतो के सुपुत्र के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद समाचार के बाद शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ शोकाकुल परिवार से मिलने उनके पैतृक आवास वनघर सुमानडीह, बुंडू पहुँचे. उन्होंने स्व. पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी.
मंत्री संजय सेठ ने कहा, “पुत्र की मृत्यु से बड़ा शोक किसी पिता के जीवन में और कुछ नहीं हो सकता. यह दुख शब्दों से परे है. इस शोक की घड़ी में हम सब आपके परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग देंगे.”
भाजपा नेताओं ने भी व्यक्त की संवेदना
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जिला अध्यक्ष विनय महतो ‘धीरज’, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेन महतो, कालीचरण बनर्जी, योगेन्द्र महतो, चौधरी महतो और कालीपद महतो सहित अनेक नेताओं ने शोक-संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
स्थानीय लोगों में भी शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं में भी गहरी संवेदना है. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.