न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सीयूजे (Central University of Jharkhand) में गर्ल्स हॉस्टल के सामने आकर युवक के द्वारा की गई अश्लील हरकत करने का मामला तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर छात्र छात्राओं ने सीयूजे कैंपस में प्रदर्शन किया. छात्र छात्राएं मामले में कार्रवाई की मांग करते नजर आए. वहीं, प्रबंधन द्वारा कार्रवाई का आश्वाशन दिया गया है.
छात्रों की मांगे
1. मृतक कमाऊ सदस्य के बच्चों के लिए फ्रीशिप योजना लागू हो – जिन छात्रों के परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा, उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाए ताकि वे आर्थिक संकट के कारण शिक्षा से वंचित न हों.
2. छात्र संघ का गठन अनिवार्य किया जाए – लोकतांत्रिक ढाँचे को सुदृढ़ करने के लिए विश्वविद्यालय में छात्र संघ का गठन आवश्यक है, जिससे छात्र अपनी समस्याओं को सही मंच पर उठा सकें.
3. विश्वविद्यालय परिसर में पूर्ण WiFi सुविधा उपलब्ध कराई जाए – डिजिटल युग में इंटरनेट एक आवश्यक संसाधन बन चुका है. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रिसर्च के लिए WiFi की आवश्यकता है.
4. "One University One Hostel Fee" नीति लागू हो – सभी छात्रों के लिए हॉस्टल शुल्क समान हो और यह अधिकतम ₹1800 प्रति सेमेस्टर निर्धारित किया जाए, जिससे सभी आर्थिक वर्ग के छात्र लाभान्वित हो सकें.
5. सभी छात्राओं के लिए 100% हॉस्टल सुविधा सुनिश्चित हो – छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में प्रत्येक छात्रा को हॉस्टल आवास की सुविधा प्रदान की जाए.
6. महिलाश छात्रावास के मुख्य गेट के पास एक व्यक्ति के द्वारा किया गया बहुत ही निंदनीय कार्य जो कि महिला के सामने नहीं होना चाहिए और इसके लिए कैम्पस की बाउंड्री होना चाहिए जिससे कि छात्रा सुरक्षित रह सके.
विद्यार्थी चेतना संघ CUJ इकाई का यह आंदोलन छात्रों के बुनियादी अधिकारों और समानता की स्थापना के लिए है. छात्रों ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील करते हैं कि इन मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लें.जिसमें इकाई अध्यक्ष कौशिक रंजन ने कहा कि इस प्रकार को अप्रिय घटना विश्वविद्यालय में नहीं होने चाहिए और "शिक्षा सबका अधिकार है, किसी का विशेषाधिकार नहीं."