न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 1 अक्टूबर 2024 से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव किए जा रहे है, जिनका असर सीधा आम जनता की जेब पर पड़ेगा. इन बदलावों में आधार कार्ड, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, इनकम टैक्स और LPG के दाम प्रमुख हैं. हर महीने की पहली तारीख को विभिन्न नियमों में संशोधन होते है और इस बार भी कई अहम बदलाव हुए हैं. आइए जानते है कि इन नए नियमों का आपकी जिंदगी और जेब पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
1. LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी
अक्टूबर 2024 की शुरुआत के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG के 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1,740 रुपये में मिलेगा जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 1,691.50 रुपये थी. मुंबई में इसकी कीमत 1,692.50 रुपये हो गई है जबकि कोलकाता में यह 1,850.50 रुपये और चेन्नई में 1,903 रुपये का हो गया हैं.
2. ATF की कीमतों में कटौती
हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में लगातार दूसरी बार कटौती की गई हैं. दिल्ली में अब ATF का दाम 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो पिछले महीने 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर था. यह हवाई यात्रा के किराए में भी राहत ला सकता हैं.
3. HDFC क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड्स के लिए लागू लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किए हैं. अब स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए रिवार्ड प्वाइंट का रिडेम्प्शन एक तिमाही में सिर्फ एक बार किया जा सकेगा.
4. सुकन्या समृद्धि योजना में नया नियम
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में एक नया बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब सिर्फ बेटियों के कानूनी अभिभावक ही इस अकाउंट को संचालित कर सकेंगे. अगर किसी नेचुरल पैरेंट्स के अलावा किसी और ने यह खाता खोला है, तो इसे अब कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर करना अनिवार्य होगा, अन्यथा खाता बंद हो सकता हैं.
5. PPF खाते से जुड़ा नया नियम
PPF खाताधारकों के लिए तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. अब एक से अधिक PPF खाते रखने पर उन्हें मर्ज किया जाएगा. इसके अलावा, नाबालिगों और अनिवासी भारतीयों (NRI) के खाते से जुड़े भी कुछ संशोधन किए गए हैं.
6. शेयर बायबैक टैक्सेशन में बदलाव
1 अक्टूबर से शेयर बायबैक टैक्सेशन में नया नियम लागू हो गया है, जिसके तहत अब शेयरधारकों को बायबैक इनकम पर टैक्स चुकाना होगा. इससे पहले यह टैक्स कंपनियों द्वारा वहन किया जाता था लेकिन अब इसका बोझ शेयरधारकों पर डाला जाएगा.
7. आधार कार्ड से जुड़े नियम
1 अक्टूबर से आधार संख्या के बजाय आधार नामांकन ID का इस्तेमाल पैन कार्ड के लिए नहीं किया जा सकेगा. इससे पैन कार्ड के दुरुपयोग और दोहराव को रोकने की कोशिश की गई हैं.
8. इनकम टैक्स नियमों में बदलाव
इनकम टैक्स के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं. अब फ्लोटिंग रेट बॉन्ड्स पर 10% TDS कटेगा. इसके अलावा विभिन्न धाराओं के तहत TDS की दरें घटा दी गई हैं. डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना 2024 भी 1 अक्टूबर से लागू हो गई है, जिसका उद्देश्य लंबित टैक्स मामलों का निपटारा करना हैं.
9. PNB और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन
पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट्स से जुड़े कुछ क्रेडिट सर्विस शुल्क में बदलाव किए हैं. साथ ही ICICI बैंक के ग्राहकों को अब हर तिमाही में 10,000 रुपये खर्च करने पर दो मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ मिलेगा.
10. F&O ट्रेडिंग पर बढ़ा STT
फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडिंग पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) बढ़ा दिया गया हैं. ऑप्शन सेल पर STT अब 0.1% होगा, जबकि फ्यूचर सेल पर यह 0.02% होगा.
इन सभी बदलावों का असर आर्थिक रूप से हर व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा. खासतौर पर LPG और PPF से जुड़े बदलावों से लोग प्रभावित होंगे जबकि टैक्स और बैंकिंग नियमों में परिवर्तन से वित्तीय लेन-देन के तरीके भी बदलेंगे.