न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं को नई नियमावली के तहत यात्रा करनी होगी. बद्रीनाथ धाम में अब मंदिर परिसर के भीतर फोटो और वीडियो कॉलिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. अगर कोई श्रद्धालु नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया तो उसे सीधे 5000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह फैसला यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए लिया गया हैं. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में यात्रा तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए गए. आइए जानते है यात्रियों के लिए इस बार क्या कुछ बदला हैं.
बद्रीनाथ धाम में इन नियमों का पालन करना जरुरी
फोटो-वीडियो पर सख्त प्रतिबंध
मंदिर परिसर में अब वीडियो कॉलिंग और फोटो खींचना पूरी तरह वर्जित हैं. उल्लंघन करने पर तत्काल 5000 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
कपड़े के जूते और मोटी जुराब पहनें
श्रद्धालुओं को यह सलाह दी गई है कि धाम में कपड़े के चप्पल या जूते और मोटी जुराबें पहनें. होटल मालिकों को कपड़े के जूते व जुराबें श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साकेत तिराहे पर जूता स्टैंड भी स्थापित किया जाएगा ताकि मंदिर परिसर में अव्यवस्था न फैले.
प्रसाद की दुकानों पर भी लगी लगाम
अब केवल उन्हें दुकानदारों को प्रसाद बेचने की अनुमति मिलेगी, जो पिछले 25-30 वर्षों से ये काम कर रहे हैं. साथ ही एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को दुकान लगाने की अनुमति होगी.
बैरिकेडिंग में बदलाव, स्थानीय लोगों को राहत
पाण्डुकेश्वर में यात्रियों की आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था में सुधार किया गया हैं. इसके अलावा चमोली जिले के स्थानीय लोगों की चेकिंग नहीं होगी और साथ ही होटल की क्षमता के अनुसार यात्रियों को आगे बढ़ने दिया जाएगा.
होटल मालिकों पर सख्ती
होटल मालिकों को अपनी बुकिंग वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा चालान किया जाएगा. साथ ही हर होटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखना भी अनिवार्य कर दिया गया हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधित सलाह के लिए OR Code 13 भाषाओं में तैयार किए गए है, जो हर होटल और प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं.
दर्शन के लिए मिलेगा टोकन
इस बार बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम लागू किया गया हैं. यात्रियों को टोकन के जरिए निर्धारित समय पर दर्शन कराए जाएंगे. टोकन की चेकिंग ISBT, BRO चौक और माणा पास सहित कई जगहों पर होगी.