न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IPL 2025 ने दुनिया को एक नया सितारा दिया है- वैभव सूर्यवंशी. सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी गूंज अब क्रिकेट जगत में दूर-दूर तक सुनाई दे रही हैं. सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया.
छोटो सो बालक नहीं, तूफान है वैभव
जहां आईपीएल बड़े-बड़े सितारों का मंच माना जाता है, वहीं इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से सभी दिग्गजों को हैरान कर दिया हैं. 11 छक्के और 7 चौकों से सजी इस पारी ने राजस्थान को 210 का पहाड़ जैसा लक्ष्य महज 16वें ओवर में ही चेज करवा दिया. मैच खत्म होते-होते स्टेडियम में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था, वो है वैभव.
क्रिस गेल के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे वैभव
वैभव अब आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल है, जिन्होनें 2013 में 30 गेंदों में शतक बनाया था. यानी आज नहीं तो कल अगर वैभव का यही फॉर्म जारी रहा तो शायद क्रिकेट को नया क्रिस गेल भी मिल सकता हैं.
सबसे कम उम्र में टी20 सेंचुरी का रिकॉर्ड भी तोड़ा
वैभव ने सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनियाभर के टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं.अब तक ये रिकॉर्ड विजय जोल के नाम था लेकिन वैभव ने 14 साल में ही कमाल कर दिखाया. वैभव ने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए केवल 17 गेंदें ली, जो इस सीजन तेज अर्धशतक था. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के लिए भी ये इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनी. इतना ही नहीं उन्होंने रियान पराग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जो अब तक आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी थे.