न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज, सोमवार (10 मार्च) को बजट सत्र का दसवां दिन है. सदन में आज सामान्य प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण चलेगा..जिस में माननीय अपने-अपने सवाल उठाएंगे. तो वहीं आज स्कूली शिक्षा, हायर एजुकेशन के बजट पर चर्चा होगी. विभागीय मंत्री रामदास सोरेन सवालों का जवाब देंगे.
राज्य सरकार ने 2025-2026 के लिए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग को 15 हजार 198 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 2 हजार 409 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नए विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और फिन-टेक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है.
इसके साथ ही जमशेदपुर, पलामू, रांची, धनबाद, हजारीबाग और देवघर में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मास कम्युनिकेशन की भी स्थापना की जाएगी. हजारीबाग, रांची, धनबाद, दुमका एवं पलामू में कुल 5 नये लॉ कॉलेजों की स्थापना का प्रस्ताव भी है. जमशेदपुर, गुमला और साहिबगंज में राजकीय विश्वविद्यालय खोला जायेगा. 1050 स्कूलों में समेकित गणित और विज्ञान लैब स्थापित होगा. 153 मध्य विद्यालय को हाईस्कूल और 292 हाईस्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा.