गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क : विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है. इसके तहत शनिवार सुबह को जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी चार आदमी सुब्रत प्रमाणिक ,जहांगीर आली , साजाम आली,अमिताव चक्रवर्ती की गाड़ी संख्या WB 30AJ 0850 से 32 हजार 50 रुपए ,WB30Y5345 से 59,800 व 2,74,000 और WB24AE0688 से 57,800 कैश बरामद किए गए हैं. पूछताछ करने पर कैश के संबंध में उन्होंने सही जानकारी और वैध दस्तावेज नहीं दे पाया. उनके द्वारा पुलिस को एही कहा गया कि यह पैसा समान लाने के लिए ओडीशा जा रहे थे लेकिन उन्होंने कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. पुलिस की ओर से नियमानुसार रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रवेश मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी वाहन को तलाशी के बाद ही सीमा में घुसने दिया जा रहा है. मौके पर एस आई बुधुराम सिंह आदि उपस्थित थे.