न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पूरा देश आज 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लेकिन यह तारीख सिर्फ देश के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि पूरी दुनियां के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है.
बांगलादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस
बांग्लादेश के संस्थापक कहे जाने वाले बांग्लादेशी पुर्व पीएम शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या आज ही के दिन की गई थी. 1971 में जब बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ तो उस दौरान करीब 4 साल के बाद 15 अगस्त 1975 को मुजिब उर रहमान व उनके आठ पारिवारिक सदस्य को बांग्लादेशी सेना की एक बागी टुकड़ी ने मार दिया था. इस लिए आज का दिन बांग्लादेश के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस के रुप में मनाया जाता है.
15 अगस्त को कोरिया रिपब्लिक बना
कोरिया को जापान के 35 साल के शासन के बाद 1945 में आजादी मिली थी, वहीं देश का उत्तरी हिस्सा सोवियत कंट्रोल में था और दक्षिणी हिस्सा अमेरिका के कंट्रोल में. 15 अगस्त को कोरिया रिपब्लिक बना था. इसी के एक महीने के बाद यहां पर डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया पार्टी बनी थी.
End of the War Memorial Day
15 अगस्त जापान के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण दिन है. जापान के शासक हिरोहित ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आज ही के दिन आत्मसमर्पण की घोषणा की थी. इसके बाद से ही कहा जाता है कि World War II समाप्त होने की ओर बढ़ने लगा. इस दिन को यहां के लोग End of the War Memorial Day के रुप में भी मनाते हैं.