न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके ही लिए है. बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राज्य में आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से SHSB की ऑफिशियल वेबसाइट
shs.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.
बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने आयुष डॉक्टरों के 2619 पदों पर नियुक्तियां निकाली है. इनमें आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) के 1411 पदों, आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
क्या है आवेदन की योग्यता
पदानुसार आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने BAMS/ BHMS/ BUMS किया होना अनिर्वार्य है. अभ्यर्थी ने अनिवार्य इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त होना और अभ्यर्थी का बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद् बिहार पटना में रजिस्टर होना बिल्कुल जरूरी है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु वर्गानुसार 37/ 40/ 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इन सब विषयों पर ज्यादा जारी के लिए आप वेबसाईट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
क्या है एप्लीकेशन प्रॉसेस
आवेदन के लिए आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
पहले आपको मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण (रजिस्टर) करना होगा.
पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) होने के बाद अभ्यर्थी को अन्य डिटेल भरना होगा, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें.
अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
कितनी होगी सैलेरी
इस भर्ती में चयनित होने वाले प्रत्याशियों को मानदेय के रूप में 32 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा.
Disclaimer: बता दें कि यह भर्ती संविदागत पदों के लिए निकाली गई है. भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट विज़िट कारणे की सलाह दी जाती है.