न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में SIT की जांच में बड़ी जानकारी सामने आई है. CID के अनुसार, अभ्यर्थियों को CGL परीक्षा के 150 प्रश्न नेपाल में रटवाए गए थे. इस मामले में एक आईआरबी के जवान समेत 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इधर, शुक्रवार देर शाम रांची के चडरी तालाब के पास CGL के अभ्यर्थी इकट्ठा हुए. इससे पहले गुरुवार को मोरहाबादी के बापू वाटिका में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि प्रश्न रटवाने के पीछे कोचिंग माफियाओं का हाथ है.
वहीं, दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों ने इन आरोपों को गलत बताया. उनका कहना है कि कुछ लोग कोचिंग संचालकों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. छात्रों ने चुनौती दी कि जिन 2231 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, वे सामने आकर कोर्ट में शपथ लें कि वे फर्जी तरीके से पास नहीं हुए हैं.