न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि० एवं आधु०, झारखण्ड, इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०) रांची-सह-नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112 रांची, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तक० सेवाएँ, झारखण्ड, श्रीराम समद, अपर पुलिस अधीक्षक, सी०सी०आर०, रांची, अमरदीप कुमार एवं राकेश कुमार यादव CDAC Ranchi के Facility Manager भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेश Joint Director CDAC एवं बसील जोश Project Engineer CDAC ने भाग लिया.
बैठक के दौरान ERSS (Emergency Response Support System) के उद्देश्य एवं Dial-112 की सेवाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. इसमें विशेष रूप से महिलाओं / बच्चों / वृद्धों को आपातकालिन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने के साथ-साथ एम्बुलेन्स / फायर बिग्रेड सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया.
Dial-112 के मद्देनजर आपतकालीन स्थिति में त्वरित सहायता पहुँचाने हेतु निम्नांकित निर्देश दिये गये
1. अपराध, आग लगने, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, बाल अपराध, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सूचना Dial-112 पर मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
2. प्रत्येक जिले में नोडल पदाधिकारी (पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी) Dial-112 की नियमित समीक्षा करेंगे एवं आपातकालीन सेवाओं को Dial-112 से जोड़ने हेतु वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
3. आम जनता के बीच Dial-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सार्वजनिक स्थल यथा-ऑटो रिक्शा/सिटी बस/महिला महाविद्यालय / बैंक / अस्पताल / ए०टी० एम०/कोचिंग सेंटर / विद्यालय आदि स्थानों पर वांछित कार्रवाई किया जाए.
4. Dial-112 में हुए कार्रवाई के संबंध में सभी जिला के नोडल पदाधिकारी यथा-पुलिस उपाधीक्षक फीड बैंक लेना सुनिश्चित करेंगे.
5. CDAC के पदाधिकारी ERSS (Emergency Response Support System) एवं Dial-112 की उपयोगिता को तकनीकि रूप से और बेहतर करने का प्रयास करेंगे.