न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर रांची में 19 और 20 अप्रैल को भव्य एयर शो किया जाएगा. यह एयर शो भारतीय वायु सेना के द्वारा होगा. इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर वायुसेना इसकी तैयारी कर रही है. इस उद्देश्य से भारतीय वायु सेवा के अधिकारियों के एक दल ने जिला प्रशासन से मुलाकात भी की है और भव्य एयर शो के आयोजन के लिए सहयोग मांगा है.
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 से 10:45 तक एक-एक घंटे का एयर शो नामकुम के आर्मी ग्राउंड में किया जाएगा. यह एयरशो विश्वस्तरीय होगा और यह झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा, जिसमें वायु सेवा के जांबाज कई लड़ाकू विमान व अन्य विमान का ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे. यह जनता के लिए रोमांचक और प्रेरणा देने वाला क्षण होगा.
सेठ ने कहा कि इसकी पूरी तैयारी रक्षा मंत्रालय और वायु सेवा संयुक्त रूप से कर रहे हैं. इसकी तैयारी में वायु सेना ने जिला प्रशासन को भी शामिल किया है. इस एयर शो में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अतिथि के रूप में उपस्थित होकर, इसकी गरिमा बढ़ाएंगे. वहीं इसमें शामिल होने के लिए वायु सेवा प्रमुख ए० पी० सिंह को भी आमंत्रित किया गया है
सूर्य किरण की टीम करेगी प्रदर्शन
यह शो सूर्य किरण एरोमेटिक टीम के द्वारा किया जाएगा, जो देश-विदेश में साल भर अलग-अलग स्थान पर शो करते हैं. अब तक 70 से अधिक शहरों में 500 से ज्यादा प्रदर्शन उनके द्वारा किया गया है. रांची के शो में 19 और 20 को प्रमुख शो किया जाएगा. 17 अप्रैल को पूर्वाभ्यास किया जाएगा. इस शो के दौरान कुल 12 वायुयानों और लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. इनके प्रदर्शन झारखंड के लोगों को उत्साहित और रोमांचित करने वाला होगा.