संतोष कुमार/न्यूज़ 11 भारत
जरमुंडी/डेस्क: जरमुंडी थाना की पुलिस ने साइबर अपराध पर लगाम कसते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं. साथ ही अपराधियों के पास से तीन स्मार्टफोन, दो फर्जी सिम कार्ड एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया हैं. जरमुंडी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा, हथनंगा, केंदुआटीकर, बेलटीकरी, बांधडीह, बनवारा, बसमता, खरवा आदि गांवों के डंगाल में प्रतिबिंब एप के माध्यम से साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर ठगी किए जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक दुमका को प्राप्त हो रही थी. जिसके आलोक में मिली सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई. जिसमें दो अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के ही कंजिया गांव निवासी मुकेश दर्वे एवं केंदुआटीकर गांव निवासी नितेश कुमार मंडल शामिल है जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.
यहां बता दें कि जरमुंडी थाना क्षेत्र में साइबर अपराध काफी फल फूल रहा है और साइबर ठगों के संपर्क में आकर बहुत से नवयुवक इस अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं. क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं. बीते दिनों एक सरकारी शिक्षक को भी साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर ठगने का प्रयास किया था लेकिन शिक्षक की सतर्कता से अपराधियों को सफलता नहीं मिली. पुलिस द्वारा कार्रवाई कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने से साइबर अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया हैं.