झारखंड » दुमकाPosted at: जनवरी 07, 2025 अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी
न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका रामपुरहाट के मुख्य मार्ग पर (NH114) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नन्ची पुल के समीप एक चावल लोड ट्रक नियंत्रित होकर खाई पर जा गिरा. जिसे चालक और खलासी बाल-बाल बच्चे. खलासी ने बताया कि कुवासा से दिखाई नहीं दे रहा था. सामने से एक हाईवे अचानक आ जाने से मोड पर ट्रक और नियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. चावल बिहार से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. मौके पर शिकारीपाड़ा पुलिस पहुंचे हैं.