संतोष कुमार/न्यूज़ 11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: लगातार पड़ रही ठंड के प्रकोप से ग्रामीण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीणों को ठंड से राहत दिलाने के लिए जरमुंडी के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर के समाजसेवी पुत्र रवि कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान समाजसेवी सह बीजेपी युवा नेता रवि कुमार ने जरमुंडी विधानसभा के जंगलपुर, कासीपुर, कालीपुर, रामपुर आदि गांव के असहाय बूढ़े बुजुर्गों, मानसिक विक्षिप्त एवं दिव्यांग जनों को ठंड से बचाव को लेकर कंबल उपलब्ध कराया. मौके पर पायल दर्वे, ढुलू दर्वे, रूपलाल राय, संतोष साह, गोलू कुंवर सहित दर्जनों समाजसेवी युवक मौजूद थे.