झारखंड » खूंटीPosted at: दिसम्बर 10, 2024 PLFI के 2 नक्सलियों को खूंटी के कर्रा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के कर्रा थाना पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ़्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम संदीप प्रामाणिक और धनेश्वर महली हैं. गिरफ्तार दिनों नक्सलियों पर आरोप है कि 2 दिसंबर की देर रात को लोधमा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर गाड़ियां में आगजनी का प्रयास और पंपलेट चस्पा कर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस मामले में पूर्व में एक नक्सली को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से ठेकेदारों एवं व्यापारियों से वसूले गए लेवी के 72,500 रूपया, 3 मोबाइल फोन एवं एक स्कार्पियो और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया.