राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के अड़की प्रखंड परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने अफ़ीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. बैठक में अड़की प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत सेवक, चौकीदार और अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने उन्हें अफ़ीम की खेती के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया, जिसमें भूमि, जल संसाधन, स्वास्थ्य और भावी पीढ़ियों पर पड़ने वाले प्रभाव शामिल हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से इन मामलों को ग्राम सभा में उठाने और अफीम की खेती को विनष्ट करने में पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा. इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अड़की और थाना प्रभारी अड़की भी उपस्थित थे.