झारखंड » खूंटीPosted at: दिसम्बर 22, 2024 खूंटी : सिर कटी लाश सायको थाना पुलिस ने किया बरामद
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के सायको थाना अंतर्गत रानी फॉल के सारजोमइकिर के पास एक बिना सिर का अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया. मामले में सायको पुलिस द्वरा कांड का उद्वेदन करते हुए घटना में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और साइकिल, हत्या में प्रयुक्त चाकू, दो साइकिल, मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.