झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 26, 2024 गिरिडीह में स्थित SSB के 35वीं वाहिनी मुख्यालय में 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह गिरिडीह में स्थित SSB के 35वीं वाहिनी मुख्यालय में 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह प्रशिक्षण मानव संसाधन एवं विकास कार्यक्रम भारत सरकार की मुहिम के तहत आयोजित किया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य गिरिडीह की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सुदृढ/आत्मनिर्भर बनाना है. ब्यूटिशियन प्रशिक्षण में अनेकों प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी, महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू, स्वाति सिन्हा (मेंबर, एनजीओ–APTA, गिरिडीह) मौजूद रहे. इस दौरान मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि 35 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तरफ से चलाया जा रहा है यह निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कार्य काफी सराहनीय कार्य है आज के समय में बेरोजगारी से जूझ रहे युवा युवतियों रोजी रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर है. ऐसे में यह प्रशिक्षण कारगर साबित होगा प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे क्षेत्र की महिलाएं तथा युवतियां आत्मनिर्भर होकर स्वालंबन की और अग्रसारित होगी उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ब्यूटीशियन किट और सशस्त्र सीमा बल के ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिसके आधार पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा रोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत बैंक से ऋण की भी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.