न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: रविवार को नेताजी शिशु सुभाष उद्यान में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बहरागोड़ा एवं गुड़ाबांदा इकाई की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विधायक महंती ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे समाज के आईने और निर्माणकर्ता होते हैं. उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए एक सप्ताह के भीतर डीईओ व डीएससी के साथ बैठक करने की घोषणा की. साथ ही संघ को कार्यालय उपलब्ध कराने का वादा भी किया.
विशिष्ट अतिथि राज्य महासचिव निखिल मंडल ने योग्य शिक्षकों को बीईईओ पद के लिए परीक्षा लेने की मांग उठाई. समारोह में उत्तम कुमार दास, जयंत कुमार घोष, मणीन्द्रनाथ पाल, जितराय मुर्मू समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए. मंच संचालन मनोज गिरी ने किया.
समारोह में 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं दर्जनों नए शिक्षकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर उप प्रमुख मुन्ना होता, पुलिन बिहारी कुईला, कालीचरण सिंह सरदार, अनुपम भागवत, पीतम सोरेन समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे.