न्यूज 11भारत
बाहरागोड़ा/डेस्क : विगत रात्रि बरसोल थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर अजंता होटल के सम्मुख सांड्रा पंचायत के लोधनबनी गांव का युवक धारनी माहली(35) घायल अवस्था में गिरा हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर पहल करते हुए पुलिस ने गस्ती वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.बताया गया की उक्त बेक्ति उड़ीसा के राउरकेला काम की सिलसिले में क्या था. रात को वहां से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से गिर कर घायल हो गया था. उक्त युवक राउरकेला में राजमिस्त्री का काम करता था.घर पर दो बेटी भी है जिसकी उम्र 5 साल और 3 साल है.इसके अलावा घर पर मृतक के पत्नी माता-पिता तथा तीन भाई बहन को छोड़कर गए. इधर सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
दो बेटी हो गई अनाथ पिता का साया शिर से उठा :
यह हादसे के दौरान दोनों बच्चियों के ऊपर से पिता का साया उठ गया. यह हादसा होने पर दोनों बच्चों को कौन परवरिश करेगा यह सवाल है. परिवार के लोगों ने प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है.