न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईयर ऑफ नवल सिविलियन के तहत नवल सिविलियन के योगदान को लेकर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शामिल हुए. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मार्गदर्शन और उद्बोधन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत फोटो और पेंटिंग प्रदर्शनी से हुई, जिसमें नौसेना के नागरिकों की कलात्मक प्रतिभा और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया. कलाकृतियों में कार्यस्थल पर जीवन के दृश्य और नौसेना के परिचालन समर्थन में नागरिकों के विभिन्न योगदानों को दर्शाया गया.
प्रदर्शनी में न केवल नौसेना के नागरिकों द्वारा निभाई गई तकनीकी भूमिकाओं पर प्रकाश डाला गया, बल्कि उनकी रचनात्मक अभिव्यक्तियों को भी दिखाया गया, जो नौसेना के मिशन में उनके योगदान को दर्शाती हैं. श्रम पुरस्कार प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी भूमिकाओं में असाधारण समर्पण और उत्कृष्ट योगदान दिखाया है.
अनुकरणीय सेवा और योगदान के सम्मान में, राजनाथ सिंह ने 9 सराहनीय पुरस्कार और 16 नकद पुरस्कार नौसेना के उन नागरिकों को प्रदान किए, जिन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान उत्कृष्ट समर्पण और व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया है. रक्षा मंत्री ने पुरस्कार विजेताओं की उनकी प्रतिबद्धता, दृढ़ता और अपने-अपने कर्तव्यों से परे योगदान के लिए सराहना की. इस अवसर पर सीडीएस अनिल चौहान भी उपस्थित रहे. नौसेना के नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान पर परिचर्चा हुई. सबने पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूर्ण करने के लिए हम सबने पूर्ण कौशल और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया.