न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहले के जमाने में इंसान और खासकर रजा-महाराजा लोग एक से ज्यादा शादी करते थे. उनके दो, तीन या उससे ज्यादा पत्नियां होती थी. ऐसे में उनके बच्चे भी ज्यादा होते थे. लेकिन समय के साथ यह चीज़ बदलने लगी. आज के जमाने में ऐसा लोग नहीं करते है. लेकिन आज के जमाने में भी एक व्यक्ति ऐसा है जिसे तीन पत्नियां है. उसकी दो पत्नियां तो उसके साथ ही रहती है. लेकिन एक अलग रहती है. ऐसे में वह अपनी तीसरी पत्नी को अपने और अपने पहले की दोनों पत्नियों के साथ रहने के लिए मना रहा था. इस दौरान उसने कुछ ऐसा किया जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश में रहने वाला ज्ञानेंद्र पांडेय नामक व्यक्ति की एक नहीं, दो नहीं ,बल्कि तीन पत्नियां है. उसकी पहली पत्नी का नाम सुशीला पांडेय है, दूसरी पत्नी का नाम सुनीता पांडे है. यह दोनों पत्नियां उसके साथ ही रहती है. बल्कि उसकी तीसरी पत्नी जिसका नाम सुमन साकेत है वह अलग रहती है. वह अपनी तीसरी पत्नी को अपने और पहले की दोनों पत्नियों के साथ रहने के लिए बोल रहा था. लेकिन उसके तीसरी पत्नी ने साथ रहने से इनकार कर दिया. उसके तीनों पत्नियों के बीच विवाद चल रहा था. ऐसे में ज्ञानेंद्र पांडेय ही इस विवाद को सुलझाने थाना चले गया. लेकिन परेशान होकर उसने थाना परिसर में ही जहर निगल लिया. इसके बाद उसे गंभीर हालात में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
यह मामला मध्य प्रदेश के रीवा शहर के महिला थाने का है. पत्नी सुमन का खाना है कि उसका पति ज्ञानेंद्र पांडेय उसके ख्याल नहीं रखता है. इस कारण से ही वह अलग रहना चाहती है. इसे लेकर उसने महिला थाने में एक आवेदन भी दिया था. पुलिस ने दोनों के बीच समझौता के लिए थाने में बुलाया था. इसके बाद उसने और उसके पति ने थाने के बाहर समझौते को लेकर बात की. लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी. ज्ञानेंद्र अपनी तीसरी पत्नी को कोई भी हालत में छोड़ना नहीं कहते थे. तब उसकी तीसरी पत्नी उसने अन्य दो सौतनों के साथ रहने के लिए इनकार कर दिया. तब उसने थाने परिसर में ही जहर निगल लिया. इस बात की जानकारी जैसे ही उसकी पत्नियों को मिली, तब सभी के होश उड़ गए. ऐसे में पुलिस तुरंत पहुंची और उसे आनन-फानन में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया.