न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा आखिरकार भारत आ रहा हैं. अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद उसे स्पेशल विमान से दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उसे सख्त सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल भेजा जा सकता हैं. राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हलचल तेज है और उसे पटियाला हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसका मेडिकल चेकअप होगा. जिसके बाद NIA उसकी हिरासत की मांग करेगी.राणा ने भारत आने से बचने के लिए अमेरिकी अदालत में कई चालें चली लेकिन सभी नाकाम रही. अब भारत को उम्मीद है कि राणा की गिरफ्तारी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की भूमिका और पाकिस्तान सरकार की संलिप्तता पर बड़ी जानकारी मिल सकती हैं.
26/11 मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर राणा की भूमिका?
बता दें कि, तहव्वुर राणा पाकिस्तान सेना का पूर्व कैप्टन और कनाडा का नागरिक है, जो व्यवसाय के नाम पर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा हैं. NIA की 2011 की चार्जशीट के मुताबिक, राणा ने अपने बचपन के दोस्त डेविड कोलमैन हेडली की मदद से मुंबई हमलों की साजिश रची थी. राणा ने 'इमिग्रेंट लॉ सेंटर' के नाम से मुंबई में ऑफिस खोला, को हेडली की रेकी के लिए एक कवरेज का काम करता था. वह भारत दौरे पर अपने पत्नी के साथ दिल्ली, मुंबई, आगरा, कोच्चि, अहमदाबाद औरर हापुड़ जैसे शहरों में गया और इस दौरान लगातार हेडली से संपर्क में रहा. जांच में उसका संबंध ISI के अधिकारी मेजर इकबाल से भी सामने आया हैं. दोनों ने मिलकर चाबड़ हाउस और नेशनल डिफेंस कॉलेज को अपना निशाना बनाने की योजना बनाई थी.