न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बड़े बड़े मॉल जाएं और आपको बिल्डिंग के उपर चढ़ने के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट न चढ़ना पड़े ये हो ही नहीं सकता. अब तो ये बहुत सारे रेलवे स्टेशनों में भी होता है. एस्केलेटर पर चढ़ना हर कोई के लिए थोड़ा बहुत डरावना तो लगता ही है. सोशल मीडिया मे एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हंसने लगेंगे.
सोशल मीडिया में एक्स पर @Filterfufa नाम के एक यूजर के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे दो महिला एक एस्केलेटर से उतरने की कोशिश कर रही है पर उतर नहीं पा रही है. एक महिला तो वापस उपर जाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख लोगों ने देख चुका है.
एक यूजर ने लिखा है कि उल्टा कहां भाग रही है भाभाजी. दूसरे ने लिखा है भाभी जी डर गई. एक ने लिखा है भाभियों को जल्द ही उनका न्याय मिलेगा. एक ने लिखा है कि भोलीभाली भाभियों का मजाक बनाना बंद करें, मजा लेने के लिए और भी कई चीजें हैं.