Friday, Sep 20 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रांची रेलवे स्टेशन से 36 शराब की बोतलें जब्त, RPF लगातार चला रही ऑपरेशन सतर्क

शराब को बिहार के जहानाबाद ले जाने के फिराक में था तस्कर
रांची रेलवे स्टेशन से 36 शराब की बोतलें जब्त, RPF लगातार चला रही ऑपरेशन सतर्क

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 36 बोतलें शराब जब्त किया गया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्कर शराब को बिहार के जहानाबाद ले जाने के फिराक में था. आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क चला रही है. ये अभियान आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है. इस दौरान बुधवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत एक व्यक्ति को  शराब की 36 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों पर भी शराब की खेप को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. 

 

बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर 

खास कर बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखा जा रहा है. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल से जुड़े सभी स्टेशनों पर आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क अभियान चला रही है. इसके तहत आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच कर रही थी. इसी क्रम में आरपीएफ की  नजर एक संदिग्ध पर पड़ी. उसके हरकतों से आरपीएफ को शक हुआ. दरअसल वह एक भारी बैग के साथ खड़ा था. आरपीएफ के जवानों ने संदेह होने पर उससे पूछताछ की. जिसमें वह सही-सही सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा था. जिसके बाद आरपीएफ ने उसके बैग की जांच की. जिसको देखकर सभी दंग रह गये. उसके ट्रॉली बैग में रॉयल व्हिस्की की 36 बोतलें मिलीं. जिसके बाद उससे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

 


 

 
अधिक खबरें
चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।

लातेहार में चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:15 PM

जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक एक पाली में किया गया

चांडिल सुवर्णरेखा परियोजना आपदा प्रबंधन की बैठक में स्थानीय विधायक एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी का निर्देश पालन नहीं किया -सारथी महतो
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:34 PM

चांडिल डैम के जलस्तर में वृद्धि के बाद 50 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस विषय पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सारथी महतो ने चांडिल के जयदा में आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए।

जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:32 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड के कुईडीह गांव में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद राय ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए