झारखंडPosted at: मई 21, 2024 चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी, कंटेनर वाहन से 3723 किलो डोडा बरामद
बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य पांच करोड़ अनठावन लाख रुपए
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक कंटेनर वाहन से 3723 किलो डोडा बरामद किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक एवं सहायक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे. वाहन की जांच के क्रम में कंटेनर से 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल का मूड़ी एवं 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ हुआ मिला. बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य 5,58,00,000 बताया जा रहा है. इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अवैध डोडा लदा वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आ रहा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुपुपदा सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एक कंटेनर वाहन पुलिस दल को देख कर चेक नाका से कुछ दुरी पर रूक गया. गाड़ी के वाहन चालक एवं सहायक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों को अंधेरे में ढूढ़ने का प्रयास किया गया पर दोनों व्यक्ति जंगल झाड़ी व अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.