न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी कोटा के तहत विभिन्न विभागों में आप्त सचिवों की नियुक्ति की है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
नियुक्त किए गए आप्त सचिवों में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और सिमडेगा के एसडीओ अनुराग लकड़ा को मंत्री चमरा लिंडा के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति कार्मिक विभाग की सेवा प्राप्ति के प्रत्याशा में की गई है.
मांडर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का आप्त सचिव बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत विनय प्रकाश तिग्गा को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, संदीप दुबे को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपिका पांडे सिंह का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिन्हा को स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग और निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है.
उमेश कुमार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और एसडीओ राजमहल कपिल कुमार को पेयजल, स्वच्छता विभाग और उत्पाद विभाग का आप्त सचिव सरकारी कोटा के पद पर नियुक्त किया गया है.